Latest News and Events
श्री देवीचन्द देवड़ा, अध्यक्ष माली संस्थान, जोधपुर
आपका जन्म दिनांक 28.02.1958 को मातृश्री सुवादेवी पिता श्री बीजाराम जी देवड़ा के यहॉ विद्याशाला के पास सांखला बास जोधपुर में हुआ। आप शिक्षा प्राप्त कर 19 मई 1981 को भारतीय स्टेट बैक में कार्य करने लगे। आपका विवाह अक्षय तृतीया 15 मई 1983 को श्री त्रिलोक जी गहलोत की पुत्री सरोज के साथ सम्पन्न हुआ।