मैं एतद् द्वारा घोषणा करता/करती हूँ कि उपयुक्त सूचनाएं मेरी जानकारी के अनुसार सही है तथा समस्त जानकारी के लिए मैं स्वयं जिम्मेवार हूँ। मैं जिम्मेवारी लेता/लेती हूँ कि मेरा विवाह होने की सूचना संस्थान को दे दूगां/दूंगी। उपयुक्त सूचनाएँ संस्था की वेबसाईट पर वैवाहिकी (matrimonial) हेतु डालने (upload) करने पर मुझे आपत्ति नहीं है आपत्ति है स्वयं नचसवंक करूंगा/करूंगी।